नाम

कुछ रंग बदल

कुछ चाल बदल

कुछ ठुमक ठुमक कर

चल दौड़ चलें

कुछ शक्ल बदल

कुछ ख्वाब बदल

कर कुछ जीवन में फेरबदल

कर कुछ ऐसा काम नया

कुछ धुआं उठा

कुछ आग लगा

या सागर में छलांग लगा

सीरत अपने कल की तू खुद बदल

देख आज भी तेरे संग दौड़ चला

कुछ उन्माद दिखा

कुछ प्यास बढ़ा

तोड़ पुरानी ज़ंजीरों को

पग पग ज़मीन

तू नाप चल आ

तू दौड़ पड़

उठ छलांग मार

कुलांचे भर

हवा में उड़

गिरने की तू फ़िक्र ना कर

खुदा भी तेरे संग दौड़ पड़ा

है हिम्मत तो तू दांव लगा

है हिम्मत तो तू दांव लगा

पत्थर पर चट्टानों पर

रगड़ रगड़ अपना नाम बना

चीख उठे दरिया भी

ऐसा अपना नाम बना

ऐसा अपना नाम बना।।

Leave a comment